Virat Kohli was looking for some good innings today.But, his Former teammates Harshal patel did'nt allow kohli to do so. Virat kohli smashed a delivery of Patel to six but trent Boult was on the boundary line. Boult took an incredible catch. Here, check Out the video of this historical catch. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ विराट कोहली आज अच्छा स्कोर बनाना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने सधी शुरुआत की. लंबी पारी खेलना चाहते थे लेकिन गेंदबाज हर्षल पटेल ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. पटेल की एक गेंद पर विराट ने छक्का लगाना चाहा. लेकिन, सीमा रेखा पर खड़े बोल्ट ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका. जिसे देख खुद कोहली भी हैरान हो गए. तो इस वीडियो में देखिये ट्रेंट बोल्ट का ये शानदार कैच.